गांव की समस्या सुनने पहुंची आवास महासंघ की टीम ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/ग्राम रावली ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल जनपद बिजनौर में आभास महासंघ की टीम पहुंची पहुंच कर मौके पर देखा जो रफीउलनगर उर्फ रावली है उसका मुख्य मार्ग में एक डेढ़ फिट पानी भरा हुआ है आने जाने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बूढ़ी महिलाएं और बूढ़े पुरुष गिर जाते हैं और उनके हाथ पैर पैरों में चोट लग जाती है कुछ लोगों के फैक्चर भी हो चुके हैं इस इस समस्या से निदान दिला कर ब्लाक प्रमुख महोदय से हमारा निवेदन है कि ग्राम रावली के इस मार्ग के दोनों तरफ नाली बनवा कर इस समस्या का निस्तारण कराएं मौके पर उपस्थित लोग ग्राम वासियों में ग्राम प्रधान सुनील कुमार धर्मपाल सिंह कमल सिंह अशोक कुमार मंगू सिंह अरविंद कुमार जोगिंदर बलवंत सिंह राजेश सिंह मुकुल कुमार रोहित कुमार गौरव कुमार सोनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का नेतृत्व आभास महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद केशरवाल इमरान जिला सचिव , अभिषेक सुर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा,

रिपोर्टर दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनौर