पत्रकार की गाड़ी चोर चोरी करके गाड़ी लेकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के जिला अस्पताल इमरजेंसी गेट के सामने गाड़ी खड़ी करके अंदर न्यूज़ कवरेज करने के लिए पत्रकार इमरजेंसी वार्ड के अंदर गया हुआ था ।जब वह 5 मिनट बाद बाहर निकल कर देखता है। तो उसकी गाडी चोर चोरी करके फरार हो चुका था। जिला अस्पताल पुलिस चौकी होने के बाद भी लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अस्पताल मे महीने भर में लगभग दर्जनों गाड़ी चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। एक भी गाड़ियों का अभी तक अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। मामले 14/10/2020 को सूचना जिला अस्पताल चौकी प्रभारी व नगर कोतवाल व सीओ को दिया जाता है। मामले पर पुलिस पहुंची मौके छानबीन की शुरूआत कर देती है। लेकिन अब तक चोरी हुई सुपर स्प्लेंडर बाइक का नम्बर UP72AR 7551 पता नहीं चल सका है। जिला इमरजेंसी वार्ड में लगा सीसीटीवी कैमरा सिर्फ शोपीस बन कर रहे कर रहा गया है । सालों से बंद पड़ा है सीसीटीवी कैमरा आज तक चालू‌ नही किया जा सका जिसका फायदा उठाते हुए जिला अस्पताल मे चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। जब हमने सीसी टीवी कैमरे का डाक्टर से पूछताछ की तो डाक्टर का कहेना है। हमको कुछ पता नहीं है

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश