दबंगों ने बुजुर्ग आदमी पर ढाया कहर न्याय के लिए भटक रहा है इधर उधर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ पंनखरी चौराहे पर मोंठिन ग्राम निवासी किशोरी लाल यादव पुत्र शिवराज यादव 16 10 2020 को लगभग 6:30 बजे सुबह दबंग पिंटू उर्फ जय सिंह यादव सुत जिया लाल यादव ने बुजुर्ग को बहुत बुरी तरह मारा-पीटा जिससे बुजुर्ग की हालत गंभीर है लालगंज कोतवाली में तहरीर दिया ना तो पुलिस ने अभी उसका मेडिकल कराया है और ना ही f.i.r. लिखना उचित समझा पीड़ित दर-दर भटक रहा है अगर न्याय नहीं मिला तो पीड़ित यस पी आवास पर जाकर धरना पर बैठेगा देखना अब यह है कि इस पीड़ित वृद्ध को न्याय मिलता है या फिर यूं ही पुलिस प्रशासन के दरवाजे इधर उधर भटकता रहेगा

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश