उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)लखनऊ के होमगार्ड बने टीआईहम बात कर रहे हैं सीतापुर रोड की जहां पर बिठौली चौराहा से महज कुछ मीटर की दूरी पर लग रही है अवैध ईट मंडी जहां पर होमगार्ड कुलदीप मिश्रा द्वारा प्रति गाड़ियों से 500 लेकर लगवाई जाती अवैध मंडी जिसमें पूरा संरक्षण टी आई अंजल अंसारी दे रहे हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह गाड़ी खड़ी हुई है और अवैध मंडी लगी हुई है जिससे साफ जाहिर हो रहा है लखनऊ के ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदार टीआई हंजल अंसारी दे रहे हैं वही सूत्र बताते हैं शिकायत होने के बावजूद भी पहले ट्रैफिक से कुलदीप मिश्रा हटाए गए थे वही अच्छी पहुंच और लेन-देन के बदौलत फिर से जिप्सी में तैनात कर दिया गया है
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.