भागवत गीता सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री दिनेश चंद्र शुक्ला और श्रीमती सुमन शुक्ला

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रयागराज मैं भगवद् गीता सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला श्रीमती सुमन शुक्ला
ग्राम- मथुरा उर्फ पासनडीह पोस्ट गारापुर जिला – प्रयागराज
साप्ताहिक भगवद् गीता जगदगुरू शंकराचार्य वासुदेवा नंद सरस्वती के कृपा प्राप्त से मथुरा वृंदावन से आये हुए है ।
शिष्य श्री शिवानंद ब्रम्हचारी एवं श्री आचार्य भागवत रस श्री दुर्गेश महाराज जी के साथ में पं0 संदीप तिवारी पं0 अनुर्देंध चतुर्वेदी, शशिकांत मिश्रा एवं पं0 धीरज मिश्रा मथुरा वृंदावन से आये है ।
श्रोतागण- संतोष मिश्रा , पवन द्विवेदी , श्री बाल कृष्ण शुक्ला, आर्चना मिश्रा आदि भक्त लोंग मौजूद थे ।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज उत्तर प्रदेश