उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील व कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श ग्राम बहाई पूरब टोला निवासी दबंग भूमाफिया जगदीश प्रसाद और उनके भाई रमेश कुमार पुत्र गढ़ स्वर्गीय महाराज दिन और उनके साथ बाहर डलमऊ क्षेत्र से आए हुए दबंग
भूमाफिया शिव शंकर और धनी लाल पुत्र गढ़ सर जी शिवकुमार निवासी 84 मोहल्ला कोतवाली व तहसील डलमऊ दिनदहाड़े जहां पर संवाददाता निरंजन का अपनी निजी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था वहीं पर आकर ₹20000 की मांग की और यह धमकी दिया कि अगर निर्माण करवाना है तो ₹20000 हम लोगों को दे दो नहीं तो कार्य को रुकवा दूंगा क्योंकि पुलिस हमारी मुट्ठी में है हमारी उन से सांठगांठ हो गई है और हम लोगों के लड़के खुद पुलिस और मिलिट्री में हैं तुम हमारा कुछ भी नहीं कर सकते हो और तुम्हारी पत्रकारिता भुला दूंगा और मौके पर क्षेत्रीय पुलिस और 112 पुलिस लेकर पहुंच गए मौके पर उन लोगों के साथ राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं था और ना ही कोई लिखित आदेश पत्र ही प्रतिपति गढ़ और पुलिस की के पास नहीं था जब हमारे संवाददाता रंजन मौर्य ने पूछा तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया हमारे संवाददाता निरंजन मौर्य छतरी कोतवाली लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली प्रभारी से दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की लालगंज पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.