थानों पर महिला डिस्क बनने के बाद भी महिलाओं पर नहीं रुक रहा है अत्याचार

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे पुरान पुरुष का पुरवा शेखपुर चैरास में दबंगों ने महिला को घर में घुसकर पीटा थानों में महिला डेस्क बनने के बाद भी महिलाओं पर नहीं रुक रहा है अत्याचार………..
महेशगंज थाना क्षेत्र शेखपुर चौरास पूरे पुरान पुरुष का पुरवा की एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनांक 26 ,10 , 2020 को नाली के विवाद को लेकर के गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था घटना की सूचना थाना महेशगंज में दी गई थी परंतु वहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और आज दिनांक 27 , 10,2020 को सुबह दबंगों ने महिला को घर में घुसकर पीटा नारी लज्जा को भंग कर दिया घटना की सूचना थाने में दी है मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद पुलिस के वापस लौटने पर दबंग महिला को धमकियां दे रहे हैं पत्रकारों को खबर चलाने पर भी मिल रही हैं धमकियां

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य महेश गंज उत्तर प्रदेश