उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)देवरिया उप चुनाव में उस समय अफरा तफरी मच गया जब सपा और भाजपा के कार्यकर्ता चुनावी जन सभा के दौरान आमने सामने हो गये और आपस मे उलझ गए जिसको लेकर जब सपा के प्रत्याशी ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुवे कहा कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में काम कर रही है और भाजपा के जितने के लिये प्रयास कर रही है लेकिन हम सपाई इसे बर्दास्त नही करेंगे और हमारे एक आह्वान पर आस पास के जिले से लगाय देवरिया जिले के सभी सपाई धरने पर बैटेगे जिसे प्रसाशन रोक नही पाएगी
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसाशन हमारे EBM मसीन को बदल सकती है और ये हम बर्दास्त नही करेंगे इसके लिये चाहे हमे हजार दो हजार कार्यकर्ताओं की जान भी गवानी पड़ी तो हैम पीछे नही हटेगें
जबकि प्रसाशन ने इसे नकारते हुवे कहा कि सपा के सम्मेलन का कोई आदेश नही था।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य देवरिया उत्तर
You must be logged in to post a comment.