रोड रोलर के नीचे आकर कुचली महिला की दर्दनाक मौत।

मध्य प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)- सिंगरौली जिले के सोलन इलाके में रोड पर बैठी एक महिला रोलर के पहिए के नीचे आ गई रोलर से कुचलकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत सोलन निवासी ददन रावत 90 वर्षीय महिला रोड पर बैठी थी,वहीं सड़क निर्माण का काम चल रहा था। की अचानक रोलर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर बैठी 90 वर्षीय महिला ददन रावत रोलर के निचे आ गई जहां रोलर से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौके पर ही खौफनाक मौत हो गई। परिजनों ने आंखों के सामने बुजुर्ग को दम तोड़ते देख वह बदहवाश हो उठे और बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया जहां सूचना पाकर SDOP राजीव पाठक मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां नाराज ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया और पुलिस ने रोलर को कब्जे में ले लिया है।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हैड राजेश कुमार मौर्य मध्य प्रदेश