उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज दिनाँक 28/10/2020 को माँ बारादेवी मंदिर मे लगे मेले को देखते हुए जूही प्रशासन व किदवई नगर प्रशासन द्वारा covind-19 को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन कराया गया । जूही व किदवई नगर प्रशासन की अच्छी पहल कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराया मेले का आयोजन । प्रशासन का अच्छा कार्य देख के मेले के स्थानीय दुकानदारो द्वारा थाना जूही व थाना किदवई नगर के थाना प्रभारी को चिन्ह देकर उनका सम्मान किया । अजय, नीरज, संजय,दीपक, रजेश, शेखर, धीरज, गोलू, व अन्य स्थानीय दुकानदार द्वारा यह सम्मान दिया गया हैं!
रिपोर्टर प्रदीप कुमार अवस्थी कानपुर
You must be logged in to post a comment.