पुलिस की सक्रियता से बची बालक की जान

उत्तरप्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ पुलिस की सक्रियता से बची बालक की जान ! ताज अली निवासी नाजियापुर अपने भतीजे सैफ अली को ट्रैक्टर पर बैठाकर साथ दिलीपपुर से घर जा रहे थे गोपालपुर पुल से पहले ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरा ! भतीजा सैफ अली को ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से हालत गंभीर ! चौकी में सूचना मिलते ही आनन फानन में दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी अपने हमराही अश्वनी शर्मा,रजनीश कुमार,विनोद कुमार,सुमित शर्मा,जगदीश के साथ मौके पर पहुंच कर सैफ को भेजवाया हॉस्पिटल ! समय पर उपचार मिलने से हालत में सुधार ! मामला थाना कंधई का

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश