29 अक्टूबर 2020 सिंगरौली मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) मध्य प्रदेश सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने क्षेत्र के दो नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण किया स्थानीय लोगों की मांग पर शीघ्र पहल करते हुये विधायक राम लल्लू बैस द्वारा निर्माण कराया गया अब इन छात्र छात्राओं व शिक्षको को पठन पाठन मे राहत मिलेगी। विधायक राम लल्लू बैस ने सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के तियरा मे शासकीय हाई स्कूल जिसकी लागत 86 लाख 70 हजार एवं चरगोडा़ शासकीय हाई स्कूल जिसकी लागत 86 लाख 10 हजार से निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर जन मानस को सम्बोधित करते हुये कहा की अच्छी गुणवत्ता का भवन तैयार किया गया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुये स्थानीय समाजसेवी मेघनाथ वैस चित्रकूट बैस पवन बैस पूर्व सरपंच अम्बिका विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि रामबृज चौरसिया संविदाकार संजय ताम्रकार एवं विद्यालय के प्राचार्य के मोजूदगी में विधायक श्री वैश्य ने विधिवत पूजन परांत फीता काट कर नवीन भवन का लोकार्पण किया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें पीडब्लूडी के एसडीओ तेजस्वी शुक्ला सब इंजीनियर संजय श्रीवास्तव एवं स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मध्य प्रदेश