अधिशासी अभियंता ने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत का बनाया मजाक

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)लखनऊ ।सरोजनी नगर न्यू नादर गंज के अधिशासी अभियंता ने शिकायत संख्या 40015720065920 मुख्यमंत्री पोर्टल पर यह कह कर निस्तारण कर दिया कि आप अपने एरिया के sdo से मिले जब की शिकायत में स्पष्ट विस्तार से सारी जानकारी है ।मुख्यमंत्री कहते है कि शिकायत कर्ता से संपर्क कर के जानकारी ले और पूर्ण समाधान करने के बाद शकायत निस्तारण करे । शिकायत कर्ता को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इस लिए यह सुविधा चालू की गई है । लेकिन कुछ बेईमान अधिकारी व कर्मचारी मन माफिक आख्या लगाने से बाज़ नही आ रहे है । जब कि शकायत में यह भी कहा गया है कि लोगो को जान माल का खतरा निरन्तर बना हुआ है । इसके बावजूद मामले में हिला हवाली की गई ।

राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश