* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)लखीमपुर खीरी अर्बन गोस्वामी रिपब्लिक भारत समाचार न्यूज़ चैनल के पत्रकार को महाराष्ट्र सरकार ने बहुत से अपराधों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसको लेकर के पहले जांच होनी चाहिए उसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अगर पत्रकारों पर आए से कार्यवाही की गई तो लोकतंत्र की हत्या स्वाभाविक है आयशा उद्गार पत्रकार संगठन लखीमपुर खीरी ने ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निष्पक्ष जांच कर न्याय किए जाने के संबंध में अपील की है।पवन मिश्रा प्रदेश महासचिव ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर आर्गेनाईजेशन प्रदेश महासचिव विजय मिश्रा पत्रकार व सोशल वर्कर राकेश तिवारी स्वतंत्र पत्रकार व सोशल वर्कर,सुनील पांडे ब्लैक टाइगर, अनूप गुप्ता दैनिक सहानुभूति, महेश पांडे परमार्थ आवाज, राजेश शुक्ला समय इंडिया a1tv, नित्यानंद बाजपेई स्वतंत्र भारत ,लोकेंद्र प्रताप सिंह स्पष्ट आवाज, शत्रुजीत सिंह चौहान समृद्धि न्यूज, जितेंद्र बाजपेई विशाल विचार,राजीव दीक्षित मुकुंद टाइम, दलविंदर सिंह एवन टीवी न्यूज़, पवन दीक्षित इंडिया 24×7लाइव न्यूज़ चैनल, अविनाश सिंह भारत ,समाचार राजेश दीक्षित पायनियर, आदि के पत्रकार उपस्थित रहे।*
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.