50 लाख बेरोजगार नवयुवको  को नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने नवम्बर 2020 से मार्च 2021 तक सेवायोजित करने का लक्ष्य किया तय

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए मुख्यमंत्री ने नवम्बर 2020 से मार्च 2021 तक प्रदेश में 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य तय किया है। यह सेवायोजना मनरेगा से अलग होगी।

इसमें सरकारी विभागों, परिषद, निगमों में खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तो पूरी होगी ही, सरकारी प्रयासों से निजी क्षेत्र में अथवा स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जाएंगे।

आपको बता दें बुधवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शासन स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ मिशन रोजगार की कार्ययोजना पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया।

अब हर वित्तीय वर्ष में विभागवार रोजगार सृजन का लक्ष्य तय होगा। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 लाख युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम सक्षम बनाया जाएगा।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।