नरपतगंज चौकी प्रभारी श्री राजकुमार के डर से अपराधियों और मनचलों पर खौफ का माहौल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के नरपतगंज के चौकी प्रभारी श्री राजकुमार जी के आने से क्षेत्र में अपराधिक मामले कम हुए हैं जनता में खुशहाली है जो मनचले आधी आधी रात और मोहल्लों में इधर-उधर घूमते थे सब इधर-उधर छुप गए हैं और वहां के तेजतर्रार न्याय प्रिय चौकी प्रभारी राजकुमार जी अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक क्षेत्र का भ्रमण करते उसके बाद खाना पीना खाकर क्षेत्र में गश्त पर निकल जाते हैं जिससे अपराधियों और मंच लो के साथ 7 जुआरियों मैं डर का खौफभरा हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में 7 बजते ही अपने-अपने घरों में घुस जाते हैं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली