जेई अभिषेक केशरवानी मछलीशहर द्वारा जबरदस्ती लाईन जुड़वाने पर निविदा लाईनमैन ने किया इनकार।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर बर ईपार।— मछलीशहर पावर हाऊस के अन्तर्गत जुडे़ बर ईपार फीडर पर उपभोक्ता ने बगैर बिजली विभाग के परमिशन के हरे बबूल के पेड़ को काट रहे। थे। तभी पेड़ 440 बोल्ट की लाईन पर गिर गया। पेड़ गिरने के कारण दोनों तरफ गयी लाईन का तार टूट गया। और शार्क सर्किट से वहाँ अफरा-तफरी मत गयी। इस बात की सूचना सुनील पान्डेय ने राजपाल व हमें अखिलेश तिवारी को जानकारी दिए। तब राम पाल ने पावर हाऊस से लाईन बन्द कराऐ।और उनके द्वारा कहा गया कि जिन्होंने तार तोड़ है। वह ब्यक्ति हुए। नुकसान को देकर लाईन बनवाना चाहता है। इसी बात पर हम दोनों ने लाईन बनाने के लिए रामपुर गये। तो वहाँ जिन्होंने जेइ महोदय का नम्बर मिलाकर मुझसे बात कराया तो उन्होने कहाँ कि किस जीत का पैसा। तो हमने कहाँ कि ऐ लोग स्वयं पेड़ काट कर तार गिरा। हम बगैर पैसा के लाईन नही बना पाएगा। इसी बात को लेकर जेइ के द्वारा लाइनमैन के उपर नोटिस भेजकर स्पस्टीकरण मांगा। सवाल अवैध रुप से पेड़ काटने वालो पर कब तक कार्रवाई। कब तक होगी।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला