उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) जनपद महराजगंज । जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना समाधान दिवस पनियरा व फरेन्दा का निरीक्षण कर आम पब्लिक की शिकायतो का निस्तारण की समीक्षा की गयी ।समीक्षा के दौरान पनियरा में पूर्व समाधान दिवस के 40 शिकायतो में तीन शिकायतो का निस्तारण न होने पर थानाध्यक्ष से कारण पूछा गया ।आज वर्तमान में पाच शिकायते प्राप्त हुई थी जो जमीन पैमाईश व पारिवारिक समस्या से सम्बन्धित रहा ।जिलाधिकारी ने तत्पश्चात सा0स0समिति पनियरा पर पहुचकर एफ0सी0आई0की संचालित धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण में पाया गया कि ओकार यादव सचिव किसी कार्य से गोरखपुर जाना बताया गया ।
क्रय केन्द्र पर अब तक 19 किसानो से 654 कु0धान की खरीद मिली । 21 नवम्बर से अबतक कोई खरीद नही हुई है और न आज ही खरीद की जा रही थी । तत्पश्चात कमासिन बुजूर्ग में पी0सी0यू0का केन्द्र की स्वीकृति है परन्तु अन्य गांव बक्सा में खोला गया है ।
दोनो क्रय केन्द्रो की अनियमितता पर सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सकारिता व डिप्टी आर0एम0ओ0 के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए दोनो क्रय केन्द्रो की जांच कर निलम्बन के साथ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा कार्यवाही से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया ।मण्डी समिति आनन्द नगर में धान खरीद की जा रही थी!
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.