आज अम्बेडकरनगर का धर्म रछा निधि समर्पण कार्यक्रम संगठन को 151000(एक लाख इक्यावन हज़ार)रुपये अर्पण कर सम्पन्न हुआ विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विहिप के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष /श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव आदरणीय चम्पतराय जी भाई साहब का उद्बोधन प्राप्त हुआ सैकड़ो कार्यकर्ताओं देश धर्म समाज के लिए अपनी समर्पण निधि श्रीराम जी के सन्मुख पूजन कर अर्पित किया कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सत्संग प्रमुख आदरणीय श्याम बाबू जी ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला मंत्री बृजेश सिंह द्वारा आचार पद्धति के द्वारा प्रारम्भ हुआ,जिसमे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय जी, विभाग संयोजक डॉ. हिमांशु जी गुप्त,सह मंत्री भवर चौहान,विभाग मंत्री आदरणीय धीरेश्वर जी,संरछक राम आशीष मिश्र जी,ओम प्रकाश सिंह जी,अमित मिश्रा जी,सुभम मोदनवाल नगर अध्यछ भियांव,शिवम मोदनवाल,पवन अग्रहरि,गोरच्छा प्रमुख सतीश मोदनवाल जी,जंग बहादुर कन्नौजिया जी,रोहित गौड़,दुर्गेश पाठक,प्रिंस पाठक,रवि साहू,दान बहादुर यादव जी,विवेक पांडेय और भी सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.