उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)मौरावाँ उन्नाव मौरावाँ थाना प्रभारी ने दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के वजाय उल्टा गुप्ता पिड़ित परिवार को ही दो रोज से थाने में बैठाया आप को बताते चलें यह मामला परसो भवानीगंज का है जहाँ पर गुप्ता परिवार पर ग्राम प्रधान आशु सिंह अपने गुर्गों के साथ नशेबाज साथियों सहित नरेश स्वीट की दुकान पर पहुँच कर मिठाई लेने हेतू किया तोड फोड मामला इतना बढा की मार पीट पर ग्राम प्रधान उतारू हो गये जहा दोनो पक्षों को आई चोटें गुप्ता पक्ष जब थाने पहुँचे शिकायत के लिये तो उल्टा उन लोगो को इस बात पर बैठा लिया की आशु सिंह को उन्नाव मेडिकल के लिये भेजा गया है अगर धारा देख कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कराई जायेगी तब तक आप लोगो को थाने पर ही रुकना पडेगा और वही कल सी ओ पुरवा ने भवानीगंज जाकर दुकान पर मौका मुयाना किया अभी तक गुप्ता परिवार थाने पर ही मौजूद
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि से राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.