- उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ मिशन शक्ति के तहत पुलिस कमिश्नरेट की कड़ी कार्यवाही, अपराध करने वाले 5 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत 06 माह के लिए किया गया जिला बदर।1- अमित उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व0 दयाराम निवासी बाबूखेड़ा कोठी कल्ली पश्चिम थाना पी0जी0आई0।2- मुकेश उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व0 मुरली निवासी बाबूखेड़ा कोठी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई।
3- अजय उर्फ नेता उम्र 20 वर्ष पुत्र मुरली निवासी बाबूखेड़ा कोठी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई।4- अबु हुरैरा उर्फ बब्लू उम्र 31 वर्ष पुत्र जमील निवासी 163/298 चिकमंडी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद।5- जुनैर उम्र 26 वर्ष पुत्र मुंन्ना निवासी शिवनगर खदरा थाना हसनगंज लखनऊ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.