गौरी शंकर का पुरवा के अग्निहोत्री परिवार मैं दौड़ी शोक की लहर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत राना बेनी माधव गंज गौरी शंकर का पुरवा मैं हमारे राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के जिला प्रभारी

पत्रकार अनुज अग्निहोत्री के पापा 27 नवंबर 2020 को अचानक तबीयत खराब हो जाने से तत्काल मृत्यु हो गई जिससे अग्निहोत्री का सारा परिवार दुख में डूब गया वहीं पर हमारे राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के संपादक एमडी श्री माननीय राजेश पांडे जी व मैनेजमेंट एडिटर श्री हिमांशु दीक्षित और नेशनल हेड श्री राजेश कुमार मौर्य जी अपने राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि परिवार टीम के साथ तेराही में शामिल होकर फूल मालाओं से श्रद्धांजलि देते हुए शांति भोज मैं शामिल हुए जिसमें तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य जिला क्राइम संवाददाता सचिन बहादुर सिंह जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य और कानपुर से मयंक दीक्षित अपनी पूरी टीम के साथ शांति भोज में मौजूद रहे सभी लोगों ने 5 मिनट का मौन धारण कर दादा जी की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना की/


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य की रिपोर्ट लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत

👇👇👇👇👇👇👇👇