बिग ब्रेकिंग अंबेडकर नगर
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।
पंचायत अफजलपुर में तैनात था दबंग लेखपाल
अकबरपुर तहसील का बहुचर्चित घूसखोर, लेखपालों में से जाना जाता था यह लेखपाल अपने को सत्ताधारी भगवा नेता का करीबी बताकर,करता था भ्रष्टाचार सूत्र अकबरपुर तहसील में कहीं भी विवादित जमीन को, नापने के लिए नामित किया जाता था यह लेखपाल जब से अफजलपुर पंचायत में इनकी हुई थी तैनाती ,तभी से जनता में मची थी त्राहि-त्राहि किसी भी मामले को निपटाने के लिए बुलाता था अपने आवास पर, वहीं पर करता था लंबी डील लंबी डील करते हुए दबंग लेखपाल कैमरे में हुआ कैद सदर एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने दिया बयान उन्होंने कहा दोषी लेखपाल को, प्रभाव से कर दिया गया है निलंबित जांच के लिए कमेटी कर दी गई है गठित
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.