राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के प्रमुख मार्गों पर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत उप जिला कलेक्टर बारा ए डी एम साहब , स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सी ई ओ जिला परिषद बारा ब्रजमोहन जी बैरवा के द्वारा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार जागरूकता रथ को रवाना किया गया।छीपाबड़ौद कस्बे मे मंडी के सामने अकलेरा नाका से होते हुए हनुमान चौराहा, हॉट चौक, पुराना छबड़ा रास्ता ,पसार मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला,सब्जी मंडी, बस स्टैंड, पंजाब कॉलोनी डोलम चौराया, लहसुन मंडी ,तहसील कार्यालय आदि क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया।जिसके माध्यम से आम लोगों में जागृति होगी जागरूकता के माध्यम से बताया जा रहा है की 1 जनवरी 2021 को जिस युवक की उम्र 18 साल हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को 6 नंबर फॉर्म भरना होगा और यदि किसी को अपने मतदाता कार्ड में संशोधन करवाना हो करवा सकता है।विशेष योग्यजन के लिए विशेष सुविधा विशेष योग्यजन के लिए आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है जिसमें विशेष योग्यजन 1950 पर कॉल करके BLO को अपने घर बुला सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज देकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं, और संशोधन करवा सकते हैं।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.