तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल-बाल चालक और क्लीनर बच गए।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ (रायबरेली) तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल-बाल चालक और क्लीनर बच गए। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रायबरेली मार्ग पर कटघर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए हैं जबकि ट्रक गाड़ी में नुकसान हो गया है। डलमऊ कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि ट्रक पलट गया है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली