न्याय प्रिय तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री माननीय श्री धुन्नी सिंह अपने विधानसभा में लगाई विकास की झड़ी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) विधानसभा हुसैनगंज फतेहपुर के न्याय प्रिय तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री खाद रसद उत्तर प्रदेश ने अपने क्षेत्रों और विधानसभा में विकास कार्यों की लगाई झड़ी क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मंत्री जी ने अपनी जनता के लिए तन मन धन निछावर कर दिया और वहां की जनता इन्हें श्री फ्रीराम भगवान की तरह मानती है गरीब जनता को कालोनियां सरकार की हर योजनाओं का लाभ अपने विधानसभा की जनता तक पहुंचाते हैं किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है यह मंत्री जी सबका साथ सबका विकास लेकर चलते हैं जात पात सब कुछ भूल कर सब को एक समान समझते हैं सबको एक निगाह से देखते हैं जिससे वहां की जनता मंत्री जी को हर बार अपना विधायक बनाती है भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार को गर्व होना चाहिए कि ऐसे मंत्री और विधायक हमारी पार्टी में जनता के प्रति कार्य कर रहे हैं


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ चीफ ब्यूरो रिपोर्ट सोनू कुमार फतेहपुर उत्तर प्रदेश

👇👇👇👇