मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 16 दिसम्बर तक दें: डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जिला मजिस्टेट वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उन्नव जिले के शुक्लागंज निवासी ऋषि नगर मोहल्ला के राजू तिवारी को भोजपुर चैकी प्रभारी द्वारा पिटाई के बाद तवे पर बैठाए जाने के सम्बन्ध में घटित घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष द्वारा की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य/बयान अथवा कोई जानकारी देनी हो तो वह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय में 16 दिसम्बर 2020 तक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष ने दी है।

रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली