केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई किसान नीति से किसान आक्रोशित,नहीं थम रहे किसानों के आंदोलन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए किसान नीति के विरोध में संपूर्ण देश के किसान आक्रोशित हैं वही रायबरेली में भी किसानों के धरने थमने का नाम नहीं ले रहे वही आज दिनांक 14 /12/ 2020 को मजदूर यूनियन किसान समिति के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, वह ब्लॉक अध्यक्ष अपने दल बल के साथ लालगंज से रायबरेली कलेक्टर ऑफिस अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए ज्ञापन पत्र देने जा रहे थे तभी लालगंज उप जिलाधिकारी वह लालगंज क्षेत्र अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे और किसान यूनियन संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को रोका तब गुस्साए किसान वहीं पर धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी एसडीएम महोदय ने कहा कि आप कलेक्टर को विज्ञापन न देकर मुझे दे वही किसान सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानून को वापस लेनी है वह उन पर संशोधन करने की मांग पर अड़े रहे और कहां जब तक सरकार अपने काली कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा । बाइट किसान यूनियन मजदूर किसान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी(रजोल दद्दू)

रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली