उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।सिर्फ हंगामा खड़ा करना मे मकशद नही मेरी कोशिश है के सूरत बदलनी चाहिए आलोक त्रिपाठी ने बताया किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम पर समाजवादी प्रबुधसभा के जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी लकी ने कहा कि हम समाजवादी किसानों के साथ है, और यह आंदोलन मात्र सरकार के विरोध के लिए नही है, हम तो कहते है कि किसानों की हालत सुधरे, उनके जीवन स्तर में सुधार आये ,जिसके आसार दूर दूर तक नजर नही आ रहे है सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि के नाम पर 6000 दिया तो हमने विरोध नही किया,( भले ही किसानों के डीजल और उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त कर दी गयी।) हम सभी किसान परिवार से आते है और हमारी आय का मुख्य स्रोत कृषि कर्म ही है अतः हमें इन किसान विरोधी विधेयकों की परेशानी की समझ आसानी से आ रही है। सरकार की क्या जिद हैं पता नही क्यों किसानों पर यह कला कानून थोपने पर लगी हैं। इस विरोध प्रदर्शन से , इस हंगामे से हम इस मदान्ध सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे है। जिससे किसानों का कही अहित न हो जाय।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
8840293558
You must be logged in to post a comment.