राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद सोमवार को ऑनलाइन बेबनार में फेमिली फिटनेश कार्यक्रम के साथ फिट इण्डिया मूवमेन्ट सप्ताह का समापन हुआ। कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबडौद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी द्वारा फिट इण्डिया वीक के द्वितीय चरण में 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक मनाये गये फिट इण्डिया मूवमेंट सप्ताह का ” *पावर ऑफ फ़िटनेस पर राष्ट्र के युवाओं के नाम खुला पत्र लिखा गया तथा सोमवार को रासेयो,कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें ओनलाइन वीडियो के माध्यम से फेमिली फिनेस पर ऑनलाइन यूट्यूब बेबनार आयोजित कर योग प्राणायाम सिखाये गये।फिट इण्डिया सप्ताह के समापन पर सेवार्थीयो से कहा कि आज आम लोगों में सत्य पवित्रता ईमादारी,दया, करुणा,मर्यादा के लक्षण परीक्षा पास करनें या नोकरी लगने तक किताबों की कहानियां पढ़ने के समान दिखाई दे रही है। हर ओर दोखा,फरेब,झूंठ दम्भ छल,कपटओर भ्रष्ट लोगों से दुनियां भरी पड़ी है ओर आस्था और विश्वास के बीज दिखाई दूर तक दिखाई नही दे रहे लोगों में जीवन मूल्य दम तोड़ रहे है इन्हें अब देश के युवाओं को ही स्थापित करना है आज हमें धन संग्रह की पूजा नही कर इसका समान वितरण कर शुभ कर्मों की पूजा करनी है और सब धर्मों ओर संगठनों से सन्यास लेकर हमें *राष्ट्र सेवा धर्म की ओर ही बढ़ना है* जो इसका अनुशरण नही करता हमें उसके साथ कभी नही जाना है देश के युवाओं को पाखंडियों के साथ नही सत्यवादी लोगों के साथ रहकर विवेकानन्द दयानन्द भगतसिंह चन्द्रशेखर आजाद नेताजी सुभाष जैसे कर्मवीर राष्ट्रवीर बन राष्ट्र सेवा करनी है ओर उचित पोषण और आहार विहार,आचार-विचार का आचरण ग्रहण कर मजबूत भारत का निर्माण करना है।जय हिंद।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.