उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।अंबेडकरनगर 15 दिसंबर 2020l 23 दिसंबर से शुरू हो रहे बाबा गोविंद साहब मेले की तैयारी बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गोविंद साहब डाक बंगला अहिरौली में किया गयाl बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कोविड-19 के दृष्टिगत कि रात में होने वाले खेल -तमाशा, नौटंकी आदि प्रोग्राम पूर्ण रुप से बंद रहेंगेl उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिएl जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में पॉलिथीन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा, पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ,विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से सुचारू होना चाहिए, चिकित्सा व्यवस्था हेतु अस्थाई अस्पताल के लिए निर्देश दिया गया l पशुओं हेतु टेंट की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, दर्शनार्थ के लिए रहने की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गएl
जिलाधिकारी ने इस दौरान निर्देश देते हुए कहा कि मेले में बिना मास्क प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा, उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णता पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में लोगों को मेले में प्रवेश दिया जाएगाl उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मेले में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग अवश्य कराना सुनिश्चित किया जाएl उन्होंने कहा कि मुख्य मंदिर मैं केवल एक साथ 5 लोगों का प्रवेश कराना होगाl मेले में स्थापित दुकान के दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने दुकान के सामने सेनीटाइजर एवं हाथ धोने युक्त स्वच्छ पानी व साबुन अवश्य रखेंl जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का सख्ती से पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए मेले का शुभारंभ किया जाएगाl बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा सहित संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.