आसोपुर के सैकडो ग्रमीणो ने कोटेदार जगन्नाथ के खिलाफ शिकायत के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस टाण्डा मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के समक्ष आसोपुर के सैकडो ग्रमीणो ने कोटेदार जगन्नाथ के खिलाफ उचित दर से अधिक वसूली ,घट तौली तथा प्रति यूनिट 1 किग्रा कटौती की शिकायत के लिए ज्ञापन दिया जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने जिलापूर्ति अधिकारी महोदय को बुलाकर सम्पूर्ण मामले मामले को सौपा जिलापूर्ति महोदय ने मौके पर 42 शपथ पत्र तथा शिकायत पत्रो का एक शिकायत पत्र वनाया बाद मे 3 और ग्रमीणो ने अलग से शिकायत दर्ज कराया बाद वही पर उपस्थित खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मोहीद खान जी ,जे.पी पाण्डेय जी तथा क्षेत्रीय विपिणन अधिकारी जी ने मौके पर आ कर 52 लोगो का बयान दर्ज करवाया तथा समय के अभाव मे अन्य लोगो का बयान नही दर्ज हो सका है

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर।