राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद आसपास के ग्रामीण इलाकों में शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए उन लोगों ने अलाव जलाकर जान बचाई तो कई लोग सुबह से ही नहीं निकले घरों से बाहर छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के बड़े कछुए ग्राम पंचायत सार्थक और ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में शीतलहर से बचाव को लेकर लोगों ने अलाव जलाकर जान बचाई तो कई ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्र में घरों में दुबके रहे लोग नहीं निकले घरों से बाहर क्षेत्र में रविवार सुबह से ही लेकर सोमवार और मंगलवार को सुबह तड़के से ही बादल छाए रहे शादी शीतलहर चलने से गलन और टीटू रन बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण लोगों ने अलाव जलाकर तो सर्दी से बचाव को लेकर ऊनी और मोटे कपड़ों का लिया सारा बचाई जान तो कई जगह घरों में दुबके रहे लोग आलम इतना ज्यादा था कि दिन भर हार्ड कॉक सर्दी रही आमजन इतने परेशान रहे दिन भर रोजमर्रा के काम हो से भी लोगों ने छुटकारा पाया सर्दी से बचने का जतन करते रहे दिन भर बादल छाए रहने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तेज शीतलहर चलने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रजाई में दुबके रहे वहीं कई जगहों पर दोपहर में ही लोग अलाव जलाकर सर्दी को भगाने का जतन करते हुए नजर आए सर्दी से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है जिसके कारण सुबह घूमने जाने वाले लोग भी कोहरे के चलते कम दिखाई दिए वहीं शाम के समय बाजारों में जल्दी रौनक खत्म हो गई तथा। *अधिक सर्दी पड़ने से फसलों को फायदा* वहीं तेज शीतलहर के कारणकुछ ग्रामीणों में बीती रात शीतलहर चलने से हार्ट कप आने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है लड़ चलने से जनजीवन भी प्रभावित रहा तथा इससे लोग सर दवा से परेशान भी होते नजर आए हैं शीतलहर चलने के कारण सड़कों पर दुपहिया और चार पहिया वाहन की दौड़ में कुछ कमी नजर आई जहां दिन भर लगा रहता था दोपहिया वाहनों का आवागमन तो तेज सर्द हवाओं और शीतलहर के कारण सड़कों पर दुपहिया और तिपहिया वाहनों का आवागमन कम हुआ साथ ही लोग घरों से भी बहुत कम निकले जैसा कि हम आपको बताते हैं के तेज सर्द हवाओं से और शीतलहर से एकतरफा फसलों में फायदा है ग्रामीण क्षेत्र में किसानों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि अधिक सर्दी पड़ने से फसलों में फायदा है और अधिक सर्दी पड़ने से फसलें अच्छी और बेहतर पकेगी तो कई जगह पर सर्दी के कारण लोगों ने घरों से निकलना कि आप बंद शाम को जल्दी ही शुरू हो जाती है धुंध और कोहरा कोहरे के कारण भी सड़कों पर छा जाता घना कोहरा जिसके कारण भी दुपहिया वाहनों का नहीं होता परिवहन कस्बे के प्रमुख गली मोहल्ले और चौराहों पर लोगों ने अलाव जलाकर जाने बचाई
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.