श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र हेतु घर घर जाकर करेंगे निधि संग्रह कार्यकर्त्ता

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु घर घर जाकर करेंगे कार्यकर्ता निधि संग्रह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र छीपाबडौद जिले की श्रीराम मन्दिर हेतु निधि संग्रह की योजना बैठक जिला प्रमुख रामकिशन जी मालव, सहप्रमुख रामनिवास जी नागर मुख्य वक्ता रामावतार जी चौऋषिया सहविभाग प्रमुख मुख्य वक्ता के आथिथ्य में योजना बैठक सम्पन्न हुई।प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अतिथि गृह में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संघ चालक रामनाथ मालव ने भगवान श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महा आरती के साथ बैठक का शुभारंभ किया जिसमें छीपाबडौद जिले के 62 मण्डलों के 536 गांवो में घर घर जाकर कार्यकर्ता निधि संग्रह कर अयोध्या भिजवायेंगे,प्रत्येक मण्डल की समितियां बना दी गई है आगामी बैठक में ग्राम समितियां बना दी जायेगी जो 15 जनवरी मकर संक्रांति से लेकर 27 फरवरी 2021 माघ पूर्णिमा तक निधि संग्रह करेंगे, मुख्यवक्ता रामावतार जी चौऋषिया ने कहा कि हम बडे ही सौभाग्यशाली है जो श्रीराम मंदिर निर्माण हमारी आंखों के सामने हो रहा है हिन्दू समाज की वर्तमान पीढ़ी को श्रीराम मंदिर निर्माण देखने व तन, मन, धन से सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए हम सभी को इस महत्वपूर्ण कार्य में योजना से लगना है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निर्माण होगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद