डीएम ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक द्वारा निर्मित बरगढ़ चौराहा से परानु बाबा सड़क किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक द्वारा निर्मित बरगढ़ चौराहा से परानु बाबा सड़क का औचक निरीक्षण कर सड़क खुदवा कर व चौड़ाई की नाप करा कर गुणवत्ता की जांच कराई।

अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त सड़क दो किलोमीटर 300 मीटर लंबाई की बनाई गई है जिसकी चौड़ाई 3.75 मीटर है। जिसमें 10 सेंटीमीटर जीएसबी 12 सेंटीमीटर सीमेंटेड ट्रीएटेड बेस तथा 2 सेंटीमीटर पीसी का कार्य कराया गया है। जिलाधिकारी ने अच्छा से अभिनेता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए किस सड़क की दोनों तरफ की पटरी और चौड़ाई से बनाई जाए।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट