कार और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर,कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली/घोरवारा-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा चौकी से कुछ ही दूरी पर आपस मे हुई जोरदार टक्कर घोरवारा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार कार और यात्रियों से भरे टेम्पो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस भीषण टक्कर के बाद कार ओर टैप्पो के परखच्चे उड़ गए। वहीं टैम्पो में सवार लगभग पांच या छ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार आपको बता दे की घोरवारा में कर और टैप्पो कि जोरदार टक्कर हो गई टैप्पो रायबरेली से डलमऊ सवारियों को भरकर आ रहे तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने टैप्पो को टक्कर मार दी और टैप्पो पलट गया जिसे टैप्पो में बैठे सभी सवारी घायल हो गए और आस के लोगो ने देखा तो सभी डलमऊ सी एच् सी में भर्ती कराया वही कोतवाली प्रभारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के सी एच् सी में भर्ती कराया गया है उपचार करा के सभी को घर भेज दिया गया है

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली