आत्म रक्षा फील्ड प्रैक्टिस में गुरुवार को कराटे के पंचेज की दी जानकारी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद: दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद के प्रांगण ओर खेल मैदान में चल रहें ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय महिला पुरुष शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के आत्म रक्षा प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में व्याख्याता शंकर लाल नागर ओर ट्रेनर हेमन्त शर्मा तथा विशेष आमंत्रित सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा नें योगा एवं प्राणायाम तथा आर्ट ऑफ लीविंग के सिद्धांतों का विवरण देकर अभ्यास कराया।खेल मैदान में दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा,संगीता गौत्तम,शिराज अहमद खान नें तीसरे दिवस के प्रशिक्षण में फील्ड में कराटे ओर हैण्ड मूवमेन्ट का पुनः अभ्यास कराया तथा चतुर्थ दिवस के कराटे के पंचेज की जानकारी देकर बार-बार अभ्यास कराया।भोजनावकाश ओर मध्यांतर पूर्व ओर बाद में दक्ष प्रशिक्षक हेमन्त शर्मा और लीला मेहरा नें बालश्रम निषेध व नियमन अधिनियम 1986 बालविवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा पोक्सो ऐक्ट 2012 पर वार्ता देकर विस्तार से प्रकाश डाला।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा तथा नोडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा ने कहा कि प्रशिक्षण में संभागी बताय जा रहे कराटे ओर मार्शल के अभ्यास अच्छी तरह सीखें ओर विद्यालय खुलने पर बालिकाओं को सिखाए,सीबीईओ मीणा ने फील्ड कार्यभ्यास निरीक्षण के समय बालश्रम,बालविवाह,पोक्सो अधिनियम के बारे में चर्चा कर कहा कि आज भी उक्त कानूनों के बारे में लोगों को जानकारी नही है जिसका फायदा उठा आज भी पत्थर की खदानों,रेत के धोरों ओर ईंट मिट्टी के भट्टों होटलों दुकानों पर बचपन को बालश्रम करते देखा जा सकता है अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि बचपन हर गम से बेगाना होता है उसे बालश्रम से बचावें ओर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जिससें वो अपने असली स्वरूप को पहचान सके ओर पढ़-लिख किसी बड़े होदे पर जाकर राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान कर सकें।शिविर व्यवस्था और कोविड गाइड लाइन की पालना पर मीणा ने संतोष जताया।शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ओर नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा के द्वारा निरीक्षण कर सम्बोधन करने पर आभार जताया गुरुवार को 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में 96 संभागी भाग ले रहें थे प्रशिक्षण के बारे में महिला संभागी लक्ष्मी नागर करिश्मा मालव शिल्पाडील ओर पुरुष संभागियों मे सें अब्दुल वहीद,तारा चंद मेहरा आदि नें सीखें प्रैक्टिस ज्ञान का रिर्सल कर अपने विचार व्यक्त कर शिविर को कोरोना काल में सेहत के लिए अत्यंत उपयोगी बताया ओर इसे ओनलाइन की जगह ऑफलाइन करना तर्क संगत बताया गया।शिविर संभागियों नें कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम उपयोगी है ओर महिला ओर बालिकाओं की स्व सुरक्षा की दृष्टि से कराटे ओर मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण को उपयोगी बताया तथा कहा कि कराटे के गुर ओनलाइन की जगह ऑफलाइन ही सीखें जा सकते फिर यह प्रशिक्षण इम्युनिटी की दृष्टि से भी उपयोगी लग रहा है देश मे जगह-जगह-इम्युनिटी के लिए फिट इण्डिया के कार्यक्रम भी संचालित हो रहें है। शिविर स्थल में कोरोना गाइडलाइंस पालना के लिए खेल मैदान में जगह उपयुक्त है कोरोना गाइड लाइन की पालना की जा रही है।चतुर्थ दिवस के सांयकालीन सत्र में प्रातःकालीन प्रशिक्षण ओर अभ्यास की जांच कर कार्यक्रम का समापन किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद