सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार बांदा द्वारा शहर में चलाया जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर 15 बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया साथ ही बच्चों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व विद्यालय के स्टाफ को जादू के माध्यम से मनोरंजन प्रदान कर कोरोनावायरस से बचाव हेतु सभी उपाय करते रहने के लिए भी उत्साहित किया गया उपस्थित लोगों ने प्रतिबद्धता जताई कि वह घर से बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलेगा साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से भी बचेंगे।सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बांदा गौरव त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का पुरजोर प्रयास है कि हर हाल में कोरोनावायरस को काबू किया जाए यह तभी संभव होगा जब हर नागरिक कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का कड़ाई व जिम्मेदारी से पालन करेगा कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं दो गज की दूरी का पालन करें साथ ही अपने हाथों को बार बार साबुन पानी से धोते रहें उन्होंने बच्चों से कहा कि बिना हाथ को धुले सिर्फ भोजन ही नहीं करना इस महामारी के दौर में इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि घर से बाहर निकलने के बाद हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम अनजाने में अपने हाथों से अपने नाक, मुंह, आंख्, चेहरे का अनजाने में स्पर्श न करें।कार्यक्रम में जादूगर आर सी योगा एंड पार्टी ने जादू के माध्यम से बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में बताया जैसे घर से बाहर निकलते वक्त हमें किस बात का सर्वाधिक ध्यान रखना होता है कोरोनावायरस क्या है कोरोनावायरस के कुछ हाल के लक्षण क्या हो सकते है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य था बच्चों को जागरूक करना कि ठंड पड़ने के साथ अब स्कूल भी खुल रहे हैं ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है कोरोनावायरस से बचाव के नियम पढ़ते तो सब है लेकिन अब इनका घर से बाहर निकलते वक्त कड़ाई से पालन भी किया जाना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार पटेल ने कहा कि बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने से बहुत लाभ है बच्चे अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति सजग करने का कार्य करेंगे साथ ही भविष्य में इस तरह के हालत उत्पन्न होने पर यह बहादुरी से सामना कर सकेंगे।कार्यक्रम के दौरान निलेश कुमार पाल ए के विश्वकर्मा व विद्यालय के शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।इस अभियान में सचल चित्र प्रदर्शनी, ऑडियो संदेश व जादू के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है बिना मास्क लगाए न निकले घर से बाहर और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट