राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबड़ौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती संस्कृति बोध परियोजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी तथा प्रत्येक प्रान्त की योजनानुसार मातृभाषाओं में छात्रों को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिशु वर्ग में स्वच्छ रहे- स्वस्थ रहे, बाल वर्ग में जैसा खाएं अन्न- वैसा बने मन, किशोर वर्ग में स्वावलम्बी- स्वाभिमानी देश बनाएं भैया बहिनों द्वारा तथा विद्यालय के आचार्यों द्वारा भविष्य भारत का निबन्ध लिखा गया, इन निबन्धों को नगर के शिक्षाविदों से जंचाकर प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों की उत्तर पुस्तिकाएं विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त को भिजवाई जायेगी जो प्रान्तीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी, कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | अपनी मातृभाषा में सभी भैया बहिनों ने बड़े ही उत्साह निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया, नये नये विषयों की जानकारी भैया बहिनों को मिलती रहे इसके लिए विद्यालय नहीं खुलने पर भी घर घर जाकर विद्यालय विद्यालय के आचार्य दीदी प्रेरित कर रहे हैं तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे हैं विजेता भैया बहिनों को पुरस्कार दिया जायेगा, विद्यालय में विजय दिवस भी मनाया गया | जिसमें रामनिवास नागर, शानुप्रकाश चक्रधारी, तरुण शर्मा, शिवराज गोचर, धीरज नामा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.