आत्म रक्षा फील्ड प्रैक्टिस में हैण्ड मूमेंट का कराया अभ्यास।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद के प्रांगण में चल रहें ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय महिला,पुरुष शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तीसरे दिन के कार्यक्रम में प्रातःकालीन सत्र में व्याख्याता शंकर लाल नागर ओर ट्रेनर हेमन्त शर्मा नें योगा एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। जेण्डर समानता एवं महिला सशक्तिकरण पर आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में हुयीं वार्ता। दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बुधवार को कराया खेल मैदान में हैण्ड मूवमेन्ट ओर कराटे का अभ्यास । मास्टर ट्रेनर संगीता गौतम। कराटे में हैण्ड मूमेंट ,का बार-बार अभ्यास कराया ओर इसके उपयोग की दी जानकारी। ट्रेनर-हेमन्त कुमार गौत्तम। आत्म रक्षा शिविर से मन से जुड़े संभागी स्वयं सीखें- तथा बालिकाओं को निर्भय बनावें। दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा। खेल मैदान में दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा,संगीता गौत्तम,शिराज अहमद खान नें पूर्व दिवस प्रशिक्षण फॉल एवं फॉल (गिरना) का अभ्यास कराया तथा तीसरे दिवस के प्रशिक्षण में फील्ड में कराटे ओर हैण्ड मूवमेन्ट की जानकारी दी गयीं।भोजनावकाश ओर मध्यांतर पूर्व ओर बाद में दक्ष प्रशिक्षक हेमन्त शर्मा और लीला मेहरा नें जेण्डर समानता एवं महिला सशक्तिकरण पर वार्ता दी गयीं।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि प्रशिक्षण में कराटे ओर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण महिलाओं और बालिकाओं में भय दूर कर आत्म विश्वास पैदा करेगा जिससे वो भी घर से बाहर निकलनें पर कराटे के गिराने के गुर सीख अपने आप की सुरक्षा कर सकेगीं।महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को भी बालिकाओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनकों मार्गदर्शन प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए अग्रसर करना चाहियें क्योंकि देश की आधी आबादी महिलाओं की है। महिला सशक्तिकरण बिना देश का विकास संभव नही शिविर व्यवस्था और कोविड गाइड लाइन की पालना पर मीणा ने संतोष जताया।शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के ऑनलाइन सम्बोधन पर आभार जताया बुधवार को 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में 96 संभागी भाग ले रहें थे प्रशिक्षण के बारे में महिला संभागी लक्ष्मी नागर करिश्मा मालव शिल्पाडील ओर पुरुष संभागियों मे सें अब्दुल वहीद,तारा चंद मेहरा आदि नें विचार व्यक्त कर शिविर को कोरोना काल मे उपयोगी बताया संभागियों नें कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम उपयोगी है ओर महिला स्व सुरक्षा की दृष्टि से कराटे ओर मार्शल आर्ट को भी उपयोगी बताया तथा कहा कि कराटे के गुर ओनलाइन की जगह ऑफलाइन ही सीखें जा सकते फिर यह प्रशिक्षण इम्युनिटी की दृष्टि से भी उपयोगी लग रहा है देश मे जगह जगह फिट इण्डिया के कार्यक्रम संचालित हो रहें है शिविर स्थल में जगह उपयुक्त है कोरोना गाइड लाइन की पालना की जा रही है।तृतीय दिवस के सांयकालीन सत्र में प्रातःकालीन प्रशिक्षण ओर अभ्यास की जांच कर कार्यक्रम का समापन किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद