राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बा मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सारथल नगर कमेटी के अध्यक्ष भंवर सिंह पवार के नेतृत्व में उनके निजी आवास पर पंचायत राज्य चुनाव से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि जिसमें मुख्य अतिथि परमानंद मीणा ब्लॉक अध्यक्ष, बाबूलाल टाटू, केदार नागर, अंकित त्यागी व विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद गुर्जर, रंजीत सिंह मालोनी, जाकिर भाई बीलेंडी, पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश लोधा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक दर्जन से अधिक युवाओ हैप्पी चौधरी,पप्पू भील,बबलू सुमन,मोनू जांगिड़ सुमित सुमन पवन जी शर्मा,अंकित सुमन कमलेश बंजारा, राकेश बांसपोड़ा इन सभी ने मिलकर कांग्रेस जी सदस्यता जॉइन की पंचायत राज्य चुनाव से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला मैं सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता से चर्चा कर कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल बनाया गया बैठक में स्वर्गीय पूर्व विधायक श्री जगमोहन जी चौधरी जी व विजय दिवस पर भारत के वीर शहीदों को भी दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों वह योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने वह आगामी पंचायत राज्य चुनाव में संगठित होकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने व कांग्रेस का प्रधान बनाने का संकल्प लिया बैठक में भँवर सिंह पंवार,परवेज देशवाली,मंज़ूर अली,निपेन्द्र सिंह (युवा नेता) भूपेंद्र सेन, रामबाबू भील, गणेश बासफोड़,मांगी लाल जी, शोभा मल नागर, अमलावदा ,मुबारिक भाई बीलेंडी, जाकिर भाई बीलेंडी मुरारी लाल मीणा नरेंद्र नागर बाबू लाल सेन बड़ाइ, राम प्रताप रेगर सारथल,रामगोपाल कुशवाह सारथल,ज़ाकिर हुसैन बीलेंडी ,रईस भाई बीलेंडी आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.