उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित संघ द्वारा स्वागत समारोह संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित संघ जनपद जौनपुर के द्वारा हिन्दी भवन निकट(अटाला मस्जिद) जौनपुर में एक समारोह आहूत किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ज़ुबैर अहमद, प्रांतीय महामंत्री श्री विनोद यादव, प्रांतीय महासचिव श्री पंकज वाजपेई और प्रदेश संघठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री साजिद खान जी उपस्थित हुए बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात तीन-तीन मृतक आश्रित कर्मी के विभागीय प्रशिक्षण के उपरांत तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कार्यालय सहायकों के उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष ने संघ की अति महत और मूल मांगो उच्चीकृत/प्रोन्नति के बारे में बताया कि संघ उसकी न्याय उचित मांग योग्यता अनुसार पद और नियुक्ति विसंगति को लेकर आज भी शासन में अपनी बात रख रहा है । श्री ज़ुबैर अहमद ने बताया कि पिछले माह मुख्य सचिव की बैठक में मामले के निराकरण के लिए विभाग पक्ष में बैठक लगाकर प्रस्ताव बनाकर शासन में पारित करने को कहा, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार ने उद्बोधन देते हुए बताया कि किसी भी विभाग में आज तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का परीक्षण नहीं कराया गया आपकी योग्यता को विभाग द्वारा आका जा रहा,जिन कार्यालयों सहायकों ने परीक्षण प्राप्त कर लिया, वे अपने कार्यालयों पे निष्ठा पूर्वक और अपने विभागीय कार्यों को ज़िम्मेदारी से निपटाने को कहा। संघ के आयोजक चंद प्रकाश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संचालन योगेश कुमार ने किया। इस दौरान राम आसरे यादव जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, कूमैल हैदर ,फरहान खान मीडिया प्रभारी,राजीव श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी आदि लोग उस्थित रहे । कर्मचारी का परीक्षण नहीं कराया गया आपकी योग्यता को विभाग द्वारा आका जा रहा,जिन कार्यालयों सहायकों ने परीक्षण प्राप्त कर लिया, वे अपने कार्यालयों पे निष्ठा पूर्वक और अपने विभागीय कार्यों को ज़िम्मेदारी से निपटाने को कहा। संघ के आयोजक चंद प्रकाश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संचालन योगेश कुमार ने किया। इस दौरान राम आसरे यादव जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, कूमैल हैदर ,फरहान खान मीडिया प्रभारी,राजीव श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी आदि लोग उस्थित रहे ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला