उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मॉडर्न रेल कोच कारखाने के एनएच232 पर तेज रफ्तार दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा लालगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया गया । जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । हादसे के बाद एनएच232 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगने से कई लोगों को घंटों जाम में फंसे रहे । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मशीन के द्वारा वाहनों को हाईवे से बाहर कराया तब जाकर जाम खुला । बताया जा रहा है ट्रक चालक शिवचरण सुल्तानपुर जिला करदहा गांव का रहने वाला है । ट्रक कर्वी से आजमगढ़ जा रहा था तभी मॉडर्न रेल कोच कारखाने के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई । फिलहाल पुलिस द्वारा उसके परिवारजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.