पूर्व सभासद की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी समेत अन्य पांच मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने अपना धरना सरेनी विधायक के आश्वासन पर समाप्त कर दिया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज,रायबरेली।पूर्व सभासद की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी समेत अन्य पांच मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने अपना धरना सरेनी विधायक के आश्वासन पर समाप्त कर दिया। सरेनी विधायक ने उनकी सभी मांगे सुनी और यथासंभव पूरी कराने का आश्वासन भी दिया। पूर्व सभासद एवं मृतक सफाई कर्मचारी के घर पहुंचे विधायक ने परिजनों से मुलाकात की हालचाल भी जाना। उल्लेखनीय है कि पूर्व सभासद की पिटाई के बाद बुधवार से सफाई कर्मचारी कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे थे। जिसके चलते नगर में सफाई कार्य पूरी तरह से ध्वस्त है। इसी मामले में अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे। वहां मौजूद अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिशेखर वाल्मीकि ने ईओ को सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही मांगो को लेकर पांच सूची ज्ञापन सौंपा। जिसमें सफाई कर्मचारियो की मांग थी कि संविदा सफाई कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत के बाद उसके एक परिजन को नौकरी दी जाए। उसके रहने के लिए आवास आवांटन कराते हुए पुत्री की शादी में अनुदान दिलाया जाए। परिवार को दस लाख रूपये की अहेतुक सहायता समेत हड़ताल के दौरान का सफाई कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए। इस पर चर्चा चल ही रही थी कि वहां पर सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह पहुंच गए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मांगे जानी और ईओ से वार्ता कर सफाई कर्मचारियों को उनकी सभी मांगो को यथासंभव पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र गंगाजमुनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां आपसी भाई चारा खराब नही होना चाहिए। अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला रहा हो चाहे पूर्व सभासद की पिटाई का दोनो ही मामले दुर्भाग्यपूर्ण है।दोनो ही पक्षों का आपसी सामंजस्य से यहां का भाईचारा बनाए रखना चाहिए। विधायक के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त की। इस मौके पर पूर्व सभासद मिश्रीलाल वाल्मीकि, कैलाश वाजपेयी, ब्रम्हेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, मनोज सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।दूसरी ओर व्यपार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने नगर में फैली गंदगी को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा और सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त कराने को कहा। जिस पर विधायक ने शीघ्र नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अप्पू शर्मा, मृत्युंजय वापपेई, रोहित सोनी, छोटू शर्मा, गोलू गुप्ता, मो.परवेज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली