राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे 90 पर स्थित राजस्थान की प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन की प्रथम विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी में कार्यरत हम्मालों ने हम माल इधर बढ़ाई जाने तथा उचित मजदूरी देने को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है इस दौरान हड़ताल के दौरान कोई भी किसान लहसुन मंडी में अपना माल लेकर नहीं आएंगे तो वहीं दूसरी ओर कोई भी हम माल छिपाबड़ोद की लचन मंडी में आकर काम नहीं करेगा ऐसा छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में कार्यरत हमारे द्वारा बताए गया जब तक लहसुन मंडी के हमलों की उचित मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी तथा हम वालों ने बताया कि हमारी हमारी दर बढ़ाई जाने तथा उचित मजदूरी देने को लेकर हमने जो अनिश्चितकालीन हड़ताल रखी गई है इस हड़ताल में हमारी प्रमुख मांगे *जैसा कि गाड़ी लोडिंग ₹4 प्रति नग मंडी तुलाई ₹5 प्रति नग बॉक्स पैकिंग ₹10 प्रति नग चनी पाला ₹10 प्रति नग बॉक्स डबल बद्दी ₹12 प्रति नग कट्टी जमाई 4 प्रति नग के हिसाब से दिया जाए* मंडी हम माल बनवारी लाल बैरागी और मुरारी लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हम्माली दर बढ़ाए जाने और उचित मजदूरी नहीं मिलने के कारण आज हमने सभी हमाल भाइयों ने मिलकर यह फैसला लिया गया है कि जब तक हमें हमारे हम्माली दर और उचित मजदूरी की रेट नहीं मिल जाएगी जब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे तथा नहीं मंडी में कार्य चालू होगा नहीं कोई किसान भाई अपनी लहसन की उपज को लेकर मंडी में पहुंचेगा तथा ने कोई दूसरा हम्माल मंडी में काम करेगा कृषि उपज मंडी जावरा लहसुन मंडी छिपाबड़ोद में पंजीकृत अनुज्ञापत्र धारी फर्मों के यहां हम्माली कार्य करते हुए आ रहे हैं तथा पंजीकृत अनुज्ञा पत्र धारी व्यापारियों द्वारा कृषि उपज मंडी के द्वारा निर्धारित दर से कम दर का भुगतान कर रहे हैं जिसकी वजह से समस्त हम बालों को महंगाई के दौर में जीवन यापन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं हम्मालो को उचित हम्माली दिलाई जाऐ जिसको लेकर सभी अम्मालो ने बनवारी लाल वह मुरारी लाल के नेतृत्व में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय छिपाबड़ोद श्रीमान तहसीलदार छिपाबड़ोद श्रीमान पुलिस थाना अधिकारी महोदय छिपाबड़ोद एवं मंडी कमेटी सचिव आदि को अवगत करा दिया गया था उसके बाद सभी हम्माल वर्ग ने लहसुन मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल जब तक हम बालों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक के लिए लहसुन मंडी का कार्य बंद एवं हड़ताल जारी की गई। जानकारी देते हुए बताया गया है कि हम माल गण को मंडी समिति के द्वारा निर्धारित वक्त वर्जित दरों से मजदूरी दिलाई जाए यदि हम्माल गणों की मांगे पूरी नहीं की गई तो आज दिनांक 20 दिसंबर सोमवार से कार्य बंद कर हड़ताल जारी की गई इस दौरान तकरीबन लहसुन मंडी में 200 के लगभग हम्मालों ने भाग लिया सभी ने बताया कि लहसुन मंडी में हम्मालो को कम रेट मिल रही है जिसके कारण आज लहसुन मंडी में सभी हम वालों ने बनवारी लाल बैरागी और मुरारी लाल वर्मा की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की और बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक लहसुन मंडी बिल्कुल बंद रहेगी और न कोई बाहर के हम माल लहसुन मंडी में आकर कार्य करेंगे इससे पूर्व सभी फर्मों के हम्मालों ने एकत्रित होकर पुलिस और प्रशासन को भी अवगत कराया गया था इस दौरान लाइसेंस धारी हम्माल मुरारी लाल लक्ष्मीचंद बनवारी लाल मुन्ना भाई नौशाद घनश्याम रमजान लक्ष्मण लाल राजू समेत सैकड़ों हम्मालो ने भाग लिया इसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.