स्माईल 2.0 कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा की अध्यक्षता में पीईईओ गगचाना एवं पीईईओ बमोरीघाटा के अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षकों की स्माइल 2.0 कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । जिसमें ब्लॉक स्माइल कार्यक्रम प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा एवं सहप्रभारी लक्ष्मणसिंह हाड़ा ने शिक्षकों से इस्माइल 2.0 कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली एवं वर्तमान समय में स्माइल 2.0 कार्यक्रम के माध्यम से चल रही ऑनलाइन पढ़ाई एवं साप्ताहिक क्वीज में शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ने कहा कि इस्माइल 2.0 कार्यक्रम का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिले एवं गृह कार्य समय सारणी के अनुसार दिया जाए एवं समय पर उसकी जांच की जाए । इसे गंभीरता से ले इसमें लापरवाही ना बरते। बैठक में गगचाना पीईईओ जगदीश प्रसाद नागर, बमोरीघाटा पीईईओ भंवरलाल सामरिया, सीनियर स्कूल गगचाना, बालिका विद्यालय गगचाना, प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी गगचाना उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्लूखेड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय उदपुरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय नियाना, प्राथमिक विद्यालय इन्द्रा कॉलोनी नियाना, सीनियर स्कूल बमोरी घाटा उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलत पुरा के शिक्षक उपस्थित रहे । बैठक का संचालन व्याख्याता भीमराज मीणा द्वारा किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद