ऐसा क्या हुआ कि खाई में जा गिरा ट्रक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली/ डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा की तरफ जाने का सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कें वाहन चालकों के लिए काल साबित हो रही हैं जब सड़क पर चल रहा ट्रक जा गिरी खाई में ओर बाल बाल बचे ट्रक ड्राइवर जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मौरंग लदा ट्रक जा रहा था तभी जर्जर हुई सड़क धसने से ट्रक खाई में जा गिरी अगर वही ग्रामीणों की माने तो ओवरलोड मौरंग ट्रक जा रहा तभी अचानक सड़क धसने से ट्रक खाई में गिर गयी और ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी है सबसे बड़ी बात पी डाल्बू विभाग की लापरवाही आयी सामने आखिर क्या जब ये सड़क का निर्माण हो रहा था था क्या तो उच्च अधिकारियों ने नही लिया कोई संज्ञान वही ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था दो साल भी नही बीते और सड़क धसने से ट्रक पलट गया।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली