विज्ञान रत्न से सम्मानित विजय चौधरी को मिली पीएचडी की उपाधि

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर के टांडा क्षेत्र के ग्राम भमुआपुर पोस्ट खासपुर के निवासी सातन चौधरी के पुत्र जिला विज्ञान रत्न से सम्मानित विजय चौधरी को रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली है। विजय चौधरी को यह उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय के गाइड डॉ. इन्दु सक्सेना के निर्देशन में ‘मालेकुलर इन्टेरैक्सन स्टडी आफ साल्यूसन मिश्रण बाई युजिंग अल्ट्राससोनिक एंड ट्रांसपोर्ट टेक्नीक’ विषय पर शोध करने से हासिल हुई। उपाधि हासिल होने पर डॉ. डीसीएस श्रीवास्तव, डॉ। डीएन श्रीवास्तव, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. संजीव वर्मा, भाई शिवपूजन चौधरी, कक्कू, अमित और समस्त ग्रामवासी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर