डॉ उपेंद्र बहादुर सिंह स्मारक सीमित का स्मृति समारोह हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली आज बैसवारा इंटर कॉलेज के गोविंद हाल में डॉ उपेंद्र बहादुर सिंह स्मारक समिति का स्मृति सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह सिंह जी, व विशिष्ट अतिथि डॉ देवेंद्र अवस्थी जी कानून विद व, डॉक्टर बीडी मिश्रा जी हिंदी विभागाध्यक्ष फिरोज गांधी कालेज के साथ वरिष्ठ सर्वोदयी रविंद्र भाई, टीकर अगाचीपुर गौरा, प्रोफ़ेसर हजारी सिंह जी ग्राम प्रधान शिक्षाविद धनीपुर ,कमलाकर वर्मा सामाजिक क्षेत्र के साथ शिक्षा छेत्र, शिक्षक नेता नवल किशोर अवस्थीजी, खेल जगत से जुड़े राम बहादुर सिंह बड़े बाबू का सम्मान साल, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह, माल्यार्पण करके किया गया। उक्त अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र के प्रबुद्ध जन ,शिक्षा जगत, राजनीतिक क्षेत्र व, एडवोकेट, चिकित्सक, श्रमिक, शिष्य गण मित्र व डॉ उपेंद्र सिंह जी के परिजन उपस्थित थे।इस अवसर पर बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह का विशिष्ट सम्मान किया गया ।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली