ओपन किक्रेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्रामं पंचायत झनझनी के गांव रामनगर में बालाजी किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे मुख्य अतिथि (ग्रामं पंचायत सेतकोलू के पूर्व सरपंच) श्री मान बनवारी लाल जी मीणा ने फिता काटकर किक्रेट प्रतियोगिता का आगाज किया।किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित में विशिष्ट अतिथि, बद्रीलाल जी लोधा ( पूर्व सरपंच झंझनी)रामनाथ जी कोलूखेडा, मांगीलाल जी( कम्पाउडर) रामनिवास LDC, आदि मौजूद रहे। प्रथम दिन मैं दो टीम शामिल हुई , किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25/12/2020 से समापन तक आयोजित रहेगां।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद